रायबरेली - सोमवार को हुई बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या का आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रायबरेली - सोमवार को हुई बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या का आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

रिश्ते में लगने वाली अपनी दादी पर धारदार हथियार से आरोपी सोनू ने वार कर उतारा था मौत के घाट

शिवगढ़, रायबरेली- बीते दिनांक 19 जनवरी 2026 को समय सुबह 10:00 बजे थाना शिवगढ़ पर डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम किशन खेड़ा मजरे रानीखेड़ा थाना शिवगढ़ में एक महिला तारावती पत्नी रामप्रताप रैदास उम्र लगभग 60 वर्ष की सोनू रैदास पुत्र राजकुमार उम्र 24 वर्ष निवासी उपरोक्त के द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। प्राप्त सूचना पर थाना शिवगढ़ पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। घटना के संबंध में आसपास जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि रविवार की रात सोनू रैदास उपरोक्त द्वारा नशे की हालत में गाली गलौज की जा रही थी। जिस बात पर मृतका तारावती जो अपने हत्यारे की रिश्ते में दादी भी लगती है, उनके व आरोपी के बीच कहांसुनी एवं झगड़ा हुआ था। इसी बात से आक्रोशित होकर आरोपी द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर तारावती उपरोक्त की हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा आरोपी सोनू रैदास को मय आलाकत्ल (एक अदद कुल्हाड़ी) के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। मृतका के पुत्र से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना शिवगढ़ पर मुकदमा अपराध संख्या 14/2026 धारा 103(1)/131 बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित थी। इसी क्रम में मंगलवार को थाना शिवगढ़ पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सोनू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम किशनखेड़ा मजरे रानीखेड़ा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव, मुख्य आरक्षी लालसा चौहान, आरक्षी बड़े बाबू, आरक्षी गौरव सिंह की महती भूमिका रही।