रायबरेली- रजिस्टार कार्यालय में ब्याप्त है भृष्टाचार,आखिर कब होगी कार्रवाई,,,,,

रायबरेली- रजिस्टार कार्यालय में ब्याप्त है भृष्टाचार,आखिर कब होगी कार्रवाई,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-रजिस्टार कार्यालय में ब्याप्त भृष्टाचार को लेकर क्षेत्र के एक ब्यक्ति ने डीएम से शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।शिकायत कर्ता का आरोप है।किसुबिधा शुल्क न देने के चलतेभूमि बैनामे में स्टांप शुल्क कमी की नोटिस जारीकरकेप्रताड़ित करने का भूमि क्रेता ने उपनिबंधक पर गंभीर आरोप लगाया है।
    क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी दिनेश कुमार नेजिलाअधिकारी को दिये शिकायतीपत्र में आरोप लगाया है। कि ऊंचाहार देहात में एक भूखंड खरीदा है। उनका कहना है।कि क्रय किए गए भूखंड के आसपास कहीं कोई व्यवसायिक क्षेत्र नहीं है। इसके बावजूद उपनिबंधक ने उसे व्यवसायिक क्षेत्र बताते हुए स्टांप शुल्क की कमी का नोटिस भेजा है। क्रेता का आरोप है ।उप निबन्धक के द्वारा उससे पांच हजार रुपये की मांग की गई थी।जिसे वह पूरा नहीं कर सका है।जिसके बाद गलत तथ्यों का प्रयोग करके अधिकारियों को गुमराह करकेउसे गलत नोटिस दी गई है।जबकिउसके द्वारा स्टाम्प शुल्ककीआदायगी की गई है।वही इस बावत उप निबन्धक कार्यालय के बाबू  आर के श्रीवास्तव से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहींउठा है।