रायबरेली-संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने सीखे गुर,,,

रायबरेली-संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने सीखे गुर,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार - रायबरेली - चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी 66 वीं बटालियन एनसीसी द्वारा दस दिवसीय मेगा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी) के हिस्से के रूप में शुक्रवार  को  स्कूलों और कॉलेजों के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों ने विभिन्न विधाओं के गुर सीखे हैं। इसमें कुल 633 कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
      ऊंचाहार एनटीपीसी परिसर में आयोजित चिन्मय विद्यालय के अलावा रायबरेली के 17 विद्यालयों के एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं। एनसीसी कैडेटों की कुल संख्या 633 है, जिसमें जूनियर डिवीजन के 253 और सीनियर डिवीजन के 380 कैडेट भाग ले रहे हैं। ए और बी सर्टिफिकेट कैडेटों के लिए आयोजित किया गया है। शिविर में 0.22' स्पोर्टिंग राइफल को चलाने और उससे निशाना लगाने का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कैडेटों को आधुनिक पैदल सेना के हथियारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।उन्हें हथियारों को निष्क्रिय करने और उन्हें जोड़ने का भी प्रशिक्षण दिया गया।कैडेटों को कई अंतरराष्ट्रीय और भारतीय निर्मित हथियारों के बारे में जानकारी बढ़ाने के लिए कई हथियारों के बारे में जानकारी दी गई। 
औपचारिक पोशाक पहने कैडेटों ने शिविर स्थल में कैडेटों द्वारा बनाए गए “क्वार्टर गार्ड” में “गार्ड ऑफ ऑनर” का भी प्रदर्शन किया।
    चिन्मय विद्यालय की एनसीसी आफिसर निशा राय ने कहा कि सीएटीसी का उद्देश्य कैडेटों के पीटी, ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मानचित्र पढ़ने, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में कौशल को निखारना है। कैंप में की गई विभिन्न गतिविधियाँ कैडेटों को प्रेरित करती हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को एनसीसी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कमांडिंग आफिसर कर्नल वी एस पाल ,कर्नल संजीव खुराना, सूबेदार मेजर धनदेव, सूबेदार जगमोहन सिंह, सूबेदार रघुबीर सिंह,वरिष्ठ सहायक शालिनी कपूर, चीफ ऑफिसर यादवेंद्र वाजपेयी ,चीफ आफिसर लाल संजय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे ।