रायबरेली-भीषण गर्मी के कारण अचानक अचेत होकर गिरा युवक

रायबरेली-भीषण गर्मी के कारण अचानक अचेत होकर गिरा युवक

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - भीषण गर्मी के कारण लोग बेहाल है । ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रवि अनल की वर्षा कर रहा है । इस गर्मी के कारण एक युवक अचानक गिरकर बेहोश हो गया । उसको सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।
       यह घटना क्षेत्र के जमुनापुर चौराहा के पास हुई है । गदागंज थाना क्षेत्र के गांव मुइला का पुरवा मजरे हथकुई निवासी युवक प्रदीप कुमार किसी काम से जमुनापुर आए हुए थे । वह एक हार्ड वेयर की दुकान पर बैठे थे । तभी अचानक उन्हे चक्कर आया और वह गिरकर बेहोश हो गए । आसपास के लोगों ने उन्हे उठाया और तत्काल उनको सीएचसी पहुंचाया गया । जहां उसका इलाज चल रहा हैं।