Raibareli-ट्रेन से कटकर युवक की मौत

Raibareli-ट्रेन से कटकर युवक की मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

रायबरेली-डलमऊ  तहसील क्षेत्र के बलीपुर के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बबुरिहा पूरे दुबे मजरे बलीपुर गांव निवासी रोशन 45 वर्ष पुत्र रामसेवक बृहस्पतिवार को खाना खाकर घर के सभी सदस्यों के साथ छत पर सो रहे थे तभी रात में  उठकर बाहर कहीं गए थे जहां रेलवे लाइन के किनारे ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक रात में शौच के लिए निकला था तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।