रायबरेली-चालू की गई एनटीपीसी में बंद 500 मेगावाट की यूनिट,,,

रायबरेली-चालू की गई एनटीपीसी में बंद 500 मेगावाट की यूनिट,,,

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - तकनीकी खामी के कारण एक दिन पहले बंद की गई एनटीपीसी में 500 मेगावाट यूनिट को शनिवार की शाम चला दिया गया है । रविवार सुबह तक इस यूनिट के पूरे भार पर आने की संभावना है ।
    ज्ञात हो कि एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना की सबसे बड़ी यूनिट में शुक्रवार की सुबह खराबी आ गई थी । 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या 6 के ब्वायलर ट्यूब में रिसाव हो रहा था । जिसके कारण इस यूनिट को शुक्रवार की प्रातः बंद कर दिया गया था । उसके बाद यूनिट के ब्वायलर के तापमान को सामान्य किया गया तथा रात दिन मरम्मत करने के बाद शनिवार की शाम करीब 6 बजे चालू कर दिया गया है । सामान्य प्रक्रिया के तहत यूनिट को अभी ऑयल गन पर चलाया गया है । देर रात भार पर आने के बाद इसे कोयले पर चलाया जायेगा और रविवार सुबह तक यूनिट अपने पूरे भार पर उत्पादन शुरू कर देगी ।