रायबरेली-बढ़ी बिजली की मांग के बीच बंद हो गई ऊंचाहार परियोजना की इकाई

रायबरेली-बढ़ी बिजली की मांग के बीच बंद हो गई ऊंचाहार परियोजना की इकाई

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी



- 210 मेगावाट यूनिट का उत्पादन हुआ ठप

ऊंचाहार-रायबरेली - सम्पूर्ण उत्तर भारत में बढ़ी हुई बिजली की मांग के बीच एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता की दो नंबर यूनिट में तकनीकी खराबी आ गई है । जिससे इस यूनिट को बंद करना पड़ा है । इसके बंद होने से देश के नौ राज्यों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है ।
     इस समय पूरा उत्तर भारत गर्मी के कारण तप रहा है । जिससे बिजली की मांग बढ़ी हुई है । राज्य सरकारें उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए अधिक बिजली खरीद रही है । ऐसी दशा में एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षणता की यूनिट संख्या दो फिर तकनीकी खामी का शिकार हो गई है । इस यूनिट में सोमवार शाम से ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव हो रहा था। यह रिसाव लगातार बढ़ता जा रहा था । जिसके कारण सोमवार रात को इस यूनिट को बंद करना पड़ा है । यूनिट बंद होने के बाद ब्वायलर के तापमान को सामान्य किया जाएगा , उसके बाद मरम्मत का काम होगा । इस प्रकार से करीब तीन चार दिन तक यह यूनिट बंद रहेगी । इस यूनिट के बंद होने से ऊंचाहार पदियोजना का विद्युत उत्पादन घटकर 1340 मेगावाट रह गया है । ज्ञात हो कि ऊंचाहार परियोजना से उत्तर प्रदेश , उत्तरांचल , राजस्थान , दिल्ली , हरियाणा , पंजाब , जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत देश के कुल नौ राज्यों को विद्युत आपूर्ति की जाती है । इसलिए एक यूनिट बंद होने के कारण सभी उपभोक्ता राज्यों के विद्युत आपूर्ति में ग्रिड द्वारा कटौती की जा रही है । एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बयाया कि मामूली खामी के कारण यूनिट बंद हुई है , जिसे जल्द चलाने की कोशिश की जा रही है ।