रायबरेली-रास्ते में रोककर अधेड़ को पीटा,,,,

रायबरेली-रास्ते में रोककर अधेड़ को पीटा,,,,

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-साइकिल से डेयरी पर दूध देने जा रहे अधेड़ को दबंगों ने रास्ते में रोककर उसे मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज किया है।
पूरे महिपत मजरे सरायं हरदो गाँव निवासी रामप्रसाद का कहना है कि बुधवार की सुबह वो दूध लेकर साइकल से डेयरी पर देने जा रहा था।तभी सरायं हरदो गाँव के पास आरोप है कि दो लोगों ने साइकल में धक्का देकर उसे गिरा दिया और उसके बाद जमकर पिटाई कर दी।गुरुवार को पीड़ित की तहरीर पर मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रामप्रसाद की तहरीर पर शिवम कुमार निवासी पूरे महिपत व दिनेश कुमार निवासी नाथीपुर के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।