रायबरेली-आग की भट्टी सा तपा ऊंचाहार , पारा 47 डिग्री हुआ पार,,,

रायबरेली-आग की भट्टी सा तपा ऊंचाहार , पारा 47 डिग्री हुआ पार,,,

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को फिर आसमान से आग जैसी वर्षा हुई । दिन में ऊंचाहार क्षेत्र का तापमान 47 डिग्री पार कर गया । जिससे पूरा क्षेत्र आग की भट्टी जैसा तपता रहा ।
     शुक्रवार रात में तापमान में थोड़ी गिरावट के बाद शनिवार को दिन का तापमान फिर बढ़ गया । जिससे पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिला । दोपहर एक बजे पूरे क्षेत्र के तापमान 47 डिग्री पार कर रहा था । अंबर से जहां आग बरस रही थी , वहीं धरा तवा जैसे जल रही थी । जिसके कारण लोग घरों में दुबके रहे । सड़कों पर सन्नाटा पसरा गया था । सबसे बड़ी दिक्कत बेसहारा मवेशियों को हुई । ग्रामीण क्षेत्र में तालाब सूझे पड़े है । खेतों में फसल नहीं है , ऐसे में मवेशी पानी के लिए इधर उधर तड़पते नजर आ रहे थे । नगर क्षेत्र में दुकानदारों ने सन्नाटा देखते हुए अपनी दुकानें तक बंद कर दी थी । दोपहर बाद करीब चार बजे मौसम के तापमान में हल्की गिरावट हुई तो लोग घरों से बाहर निकले हैं ।