रायबरेली-विद्युत लाइन जोड़ने के लिए लैनमेन ने ग्रामीणों से मांग रहा रुपए,नहीं जोड़ी लाइन

रायबरेली-विद्युत लाइन जोड़ने के लिए लैनमेन ने ग्रामीणों से मांग रहा रुपए,नहीं जोड़ी लाइन

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी


- अधिकारी फोन नहीं उठाते , 15 दिन से हजारों की आबादी अंधेरे में 

ऊंचाहार - रायबरेली-पंद्रह दिन से हजारों की आबादी अंधेरे में है। लाइन मैन ने विद्युत लाइन ठीक करने के लिए ग्रामीणों से रुपए वसूल लिए।  अधिकारी सुन नहीं रहे है । परेशान हाल ग्रामीणों ने शनिवार को उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा काटा है ।
     मामला क्षेत्र के शिव नगर मजरे  कंदरावा का है । करीब पंद्रह दिन पहले गांव की विद्युत लाइन खराब हो गई थी । गांव का ट्रांसफार्मर भी जल गया था । क्षेत्र के लाइन मैन ने विद्युत लाइन दुरुस्त करने के लिए गांव के उपभोक्ताओं से रुपए की वसूली की । उसके बावजूद अभी तक ग्रामीणों की विद्युत लाइन ठीक नहीं की गई । ग्रामीणों का कहना है कि लाइन मैन कहता है कि ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए रूपए लिए थे , विद्युत लाइन ठीक करने के लिए और पैसे देने होंगे । उधर अवर अभियंता ग्रामीणों का फोन नहीं उठा रहे है । भीषण गर्मी से परेशान विद्युत उपभोक्ता शनिवार को नगर के विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और जमकर हंगामा काटा है । उस समय कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था । ग्रामीणों का गुस्सा देखकर कर्मचारी भी उपकेंद्र और एसडीओ ऑफिस छोड़कर बाहर चले थे।  काफी देर तक चले हंगामे के बाद ग्रामीण खुद से शांत हो गए । इस दौरान गांव के राकेश कुमार , जलील अहमद , अंकित मौर्य , अशोक कुमार , मो नसीम, अरविंद कुमार , मो कैफ , राकेश कुमार , कल्लू , मो फहीम , अर्जुन प्रसाद , उपमेंद्र सिंह आदि मौजूद थे ।