रायबरेली-एक्सप्रेस वे में कृष्णा कांस्ट्रक्शन ने गांव के पास खोद डाला सैकड़ों एकड़ का कुआं

रायबरेली-एक्सप्रेस वे में कृष्णा कांस्ट्रक्शन ने गांव के पास खोद डाला सैकड़ों एकड़ का कुआं

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर  तिवारी



- अधिकारियों में साधा मौन 



ऊंचाहार-रायबरेली -निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी का खनन कर रही कृष्णा कांस्ट्रक्शन कंपनी ने शासन के सारे नियम को धता बताकर मनमानी कर रही है । क्षेत्र के उमरन गांव के पास इस कंपनी ने थोड़ी जमीन खोदने की अनुमति लेकर अधाधुंध तरीके से सैंकड़ों एकड़ जमीन को नदी का रूप दे दिया है । जिससे ग्रामीणों का जीवन खतरे में पड़ गया है ।
    गंगा एक्सप्रेस वे ऊंचाहार सलोन मार्ग को उमरन बाजार के पास क्रास करती है । इस समय उमरन बाजार के पास खनन का काम चल रहा है । खनन का काम कृष्णा कांस्ट्रक्शन नाम की कंपनी कर रही है । कंपनी ने जिला प्रशासन से थोड़ी जमीन में दो मीटर गहराई तक खनन की अनुमति ली थी । उसके बाद रात दिन सारे नियम कानून को ताक पर रखकर सैकड़ों भूमि का खनन कर दिया गया । बताया जाता है कि इतनी बड़ी लंबाई और करीब तीस फिट गहराई में खनन किया गया है कि गांव के पास नदी जैसा आकार दे दिया गया है । जिससे आसपास की हजारों की आबादी भयभीत है । आने वाले दिनों में ग्रामीण जीवन के लिए यह खनन बड़ा खतरा बनने जा रहा है ।

 *अधिकारियों की की मिलीभगत से हो रहा खेल* 

सूत्रों से पता चला है कि अवैध खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है । क्षेत्र के गंगश्री, अली नगर असकरनपुर आदि स्थानों पर सरकारी जमीन पर बिना अनुमति लिए खनन किया गया है । मामले में लोगों ने एसडीएम तक से शिकायत की , एसडीएम ने ठेकेदार को तलब किया , ठेकेदार शाम को एडीएम आवास पहुंचा और मामला खत्म हो गया । अधिकारियों की शह का आलम यह है कि ठेकेदार पूरी मनमानी पर उतर आए है । और पूरे क्षेत्र में तबाही मचाए हुए हैं ।
     इस बारे में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है , और न ही अवैध खनन की बात को स्वीकार कर रहे हैं।