Raibareli-30 हज़ार की दवाएं हुई सीज,दुकान कराई गई बंद
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-परशदेपुर। जिले के परशदेपुर-अमेठी मार्ग पर मटियारा चौराहा पर ड्रग इंस्पेक्टर ने बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर पकड़ा। विरोध पर डीह व परशदेपुर चौकी पुलिस को बुलाना पड़ा, जिसके बाद करीब 30 हजार रुपये कीमत की दवाओं की सीज कर दिया गया।
चार संदिग्ध दवाओं के नमूने भी भरे गए। दवा की दुकान को बंद करा दिया गया है। संचालक के खिलाफ मुकदमे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आशंका होने पर मटियारा चौराहा पर बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। संचालक अभिषेक सिंह ने कार्रवाई से बचने के लिए तमाम लोगों को बुला लिया। ऐसी स्थिति में डीह व परशदेपुर पुलिस को बुलाना पड़ा। मेडिकल स्टोर में मिली 36 प्रकार की एलोपैथिक औषधियों को सीज किया गया। दवाओं की कीमत 30 हजार रुपये से अधिक है।
चार संदग्धि दवाओं के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए। उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के अवैध मेडिकल स्टोर संचालित मिलने पर औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन नियमावली 1940 के तहत न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

rexpress
