रायबरेली-दूध लेने गया बालक लापता , मां ने लगाया अपहरण का आरोप

रायबरेली-दूध लेने गया बालक लापता , मां ने लगाया अपहरण का आरोप

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - मंगलवार की सुबह घर से बस स्टेशन के पास दूध लाने गया एक दस साल का बालक संदिग्ध अवस्था में लापता हो गया , काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लग सका है । बालक की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर नामजद करते हुए अपहरण का आरोप लगाया है ।
      नगर क्षेत्र के सरस्वती नगर बस स्टेशन की रहने वाली शांति देवी का कहना है कि मंगलवार की सुबह उनका दस साल का बेटा कृष्णा अकोढिया रोड पर दूध लाने गया था । लेकिन वह वापस नहीं लौटा । काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की , किंतु उसका कोई सुराग नहीं लग सका । इसके बाद महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है । तहरीर में अपने गांव के एक व्यक्ति को नामजद करते हुए आरोप लगाया कि उससे कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था । जिसमें उस व्यक्ति ने घर बर्बाद करने की धमकी दी थी ।कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है , बालक की तलाश की जा रही है ।