रायबरेली-कूलर में उतरे करंट की चपेट में आकर हुई युवक की मौत

रायबरेली-कूलर में उतरे करंट की चपेट में आकर हुई युवक की मौत

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली - कूलर में कटे तार को जोड़ते समय उतरे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई है । पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
    घटना कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाजार की है। गुरुवार की सुबह बाजार के रहने वाले सुधीर कुमार उर्फ कल्लू ( 30 वर्ष ) अपने घर में लगे कूलर के कटे हुए तार को जोड़ रहा था । उस समय तार में विद्युत प्रवाह संचालित था । जिसका करंट पूरे कूलर में उतरा हुआ था । बताते हैं कि उसने जैसे ही कूलर को छुआ वह करंट की चपेट में आकर तड़पने लड़ा । जब परिजनों की उस पर निगाह पड़ी तो विद्युत का स्विच बंद किया गया । उसके बाद तत्काल परिजन उसको लेकर सीएचसी पहुंचे । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । उसके बाद सीएचसी मेमो द्वारा कोतवाली को मामले की सूचना दी गई । सूचना पाकर सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । उधर मौत की सूचना जब युवक के घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया ।