रायबरेली-मानव प्रकृति और पर्यावरण के अटूट संबंध लेकर चलती है हमारी संस्कृति

रायबरेली-मानव प्रकृति और पर्यावरण के अटूट संबंध लेकर चलती है हमारी संस्कृति

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में भारतीय संस्कृत और प्रकृति मानव संबंधों को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिसमें कालेज के प्राचार्य ने भारतीय संस्कृति में प्रकृति मानव सह संबंध पर बड़ा ओजपूर्ण संबोधन दिया ।
      अनेक कार्यक्रमों में प्राचार्य डा .राजेश यादव ने कहा कि  हमारी संस्कृति मानव, प्रकृति और पर्यावरण के अटूट एवं साहचर्य संबंधों को लेकर चलती है। भारतीय उपनिषदों में 'ईशावास्यइंद सर्वम्' अर्थात् जगत् के कण-कण में ईश्वर की व्याप्तता को स्वीकार किया गया है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति व समाज के मूल को ही प्रेरणा देकर संपूर्ण बाह्य ढांचा बदल देती है। भारतीय संस्कृति को सच्चे अर्थ में मानव-संस्कृति कहा जा सकता है। मानवता के सिद्धांतों पर स्थित होने के कारण ही तमाम आघातों के बावजूद यह संस्कृति अपने अस्तित्व को सुरक्षित रख सकी है।
      राना बेनी माधव सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में आयोजित हुए कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने सहभागिता की ।जिसमे वृक्षारोपण कार्यक्रम और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में बी .ए तृतीय वर्ष की छात्रा दीपान्जली ,रुपम मोदनवाल,बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा अनामिका निर्मल‌ प्रथम स्थान, बी .ए  तृतीय वर्ष के छात्र आकाश , अंजली यादव ,बी .ए द्वितीय वर्ष की छात्रा दीप्ति शुक्ला  द्वितीय स्थान,बी .एससी  द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल‌ गौतम ,बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा श्रद्धा शुक्ला,बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा आस्था साहू तृतीय स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सुषमा , डॉ नीता सोनकर, डॉ अनुपमा, डॉ सुमन , डॉ दीक्षा शर्मा, डॉ जसविंदर कौर, कर्मचारी  कृष्ण कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । परिधान प्रतियोगिता में बी .ए की छात्रा वैशाली यादव और पूनम प्रथम स्थान,बी.ए तृतीय वर्ष की छात्रा काजल शर्मा और स्मृति द्वितीय स्थान,बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा गरिमा मिश्रा ,इसरत जहां और बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा आस्था साहू तृतीय स्थान पर रहीं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  प्रोफेसर अर्चना, डॉ नीता सोनकर, डॉ सुमन, डॉ दीक्षा शर्मा, डॉ जसविंदर कौर ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक क्लब प्रभारी डॉ अनुपमा ने किया।