Raibareli-आदर्श गांव ऐहार दीपोत्सव में बच्चे दौडे, बड़ों ने बढ़ाया हौसला

Raibareli-आदर्श गांव ऐहार दीपोत्सव में बच्चे दौडे, बड़ों ने बढ़ाया हौसला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

प्रतिभा की पहचान  उसे उसका सम्मान दिलाने का कार्य करती  प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव फौजी

रायबरेली-क्षेत्र के ग्राम सभा ऐहार को आदर्श बनाने के लिए प्रधान की पहल अब परवान चढ़ रही है साफ सफाई से शुरू की गई पहल में अब स्पोर्ट सेना में जाने के लिए रिटायर्ड फौजी द्वारा बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है इसी कड़ी में दीपावली महोत्सव को लेकर विराट रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ऐहार गांव में आयोजित क्रीडा महोत्सव में बालक बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की जय जवान विराट दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी द्वारा कराई गई जिसमें प्रथम स्थान पियूष मिश्रा ऐहार, द्वितीय स्थान अनुज यादव डकौली, तृतीय स्थान रोहित  बालेमऊ, वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रही माही यादव पुत्री प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव फौजी पूरे करवती, द्वितीय स्थान सीमा पूरे जगन्नाथ ,तृतीय स्थान सुनीता पुरेन जगन्नाथ ने प्राप्त किया प्रतियोगिता में लगभग सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया प्रतियोगिता के बाद में उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने कहा प्रतिभा की पहचान ही उसे उसका सम्मान दिलाने का कार्य करती हैं और प्रतिभा किसी भी क्षेत्र में आपके उत्कृष्ट कार्य का परिणाम होती है इसलिए समाज देश परिवार और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें तभी आप आने वाले अन्य प्रतिभागियों का मॉडल बनेंगे और आप से प्रेरणा लेकर अन्य लोग भी अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन कर यह सम्मान हासिल कर पाएंगे इस कार्यक्रम के दौरान महंत व्यास, पिंटू बाजपेई, लक्ष्मी शंकर तिवारी, विमलेश तिवारी, दीपक एडवोकेट,महेंद्र यादव,बृजलाल तिवारी, श्यामू शुक्ला, अखिलेश पांडेय, बीनू मिश्रा, भोला यादव, बाबूलाल यादव, जितेंद्र, रजनू, राजेश सिपाही, राजू चौहान, जीतू यादव, राजेश यादव ,राम प्रकाश पासवान, सुरेश यादव,शिव करन चौहान, रन बहादुर यादव, राजाराम चौहान, राकेश पाल, रामविलास लोधी, रामाश्रय यादव, आशीष वर्मा, गिरीश शुक्ला, शिव बरन काका, पिंटू साहू,राकेश राहुल, प्रकाश, बबलू आदि हजारों ग्रामीण वासी उपस्थित रहे