रायबरेली-तीन नाकाबपोस लोगों ने ई रिक्शा चालक पर किया हमला व तोड़फोड़,,,,

रायबरेली-तीन नाकाबपोस लोगों ने ई रिक्शा चालक पर किया हमला व तोड़फोड़,,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार -रायबरेली - सीमेंट लादकर जा रहे ई रिक्शा चालक पर रास्ते में सुनसान स्थान पर तीन नकाबपोश लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया । इस हमले में चालक को गंभीर चोट आई और उसने भागकर अपनी जान बचाई है जबकि उसका ई रिक्शा बुरी तरह तोड़ डाला गया है ।
   यह घटना शनिवार की सुबह सात बजे हुई है । क्षेत्र के चड़रई चौराहा निवासी उमाकांत ई रिक्शा चालक है । शनिवार की सुबह करीब सात बजे वह चड़रई से ई रिक्शा पर सीमेंट लादकर गुरुदीन का पुरवा गांव जा रहे थे । वह जैसे ही गुरुदीन का पुरवा नहर मोड़ पर पहुंचे ,वहां पर पहले से घात लगाए बैठे तीन नकाबपोश लोगों ने अचानक उस पर हमला कर दिया । उन लोगों ने उसे भी मारा पीटा । किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई है । इस बीच नकाबपोश लोगों ने उसके ई रिक्शा को लाठी डंडों के प्रहार से तोड़ डाला है । जिससे ई रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ।