रायबरेली-किसानों ने रजबहे में पानी बढ़ाने को सिंचाई विभाग से की मांग

रायबरेली-किसानों ने रजबहे में पानी बढ़ाने को सिंचाई विभाग से की मांग

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-डलमऊ-पंप कैनाल से निकलने वाले ऊंचाहार रजबहे में पानी कम आ रहा है। जिसके चलते नालियों का कुलाबों में नहीं पहुंच पा रहा है। इससे सिंचाई प्रभावित हो रही है। किसानों ने अवर अभियंता से माइनरों की सफाई और गंग नहर में अधिक पानी छोड़ने की मांग की है।
     डलमऊ पंप कैनाल से निकलने वाली ऊंचाहार रजबहा से क्षेत्र के करीब 40 हजार किसानों की 22 हजार एकड़ भूमि की सिंचाई होती है। इसी नहर के सहारे किसान अपने खेतों में धान गेहूं समेत अन्य फसलें उगाते हैं। गन्ना और गेहूं की फसल कटने के बाद किसानों ने अपने खाली खेतों में फिर से गन्ने की फसल के साथ-साथ सूरजमुखी, उड़द, मूंग, मेंथा, तरबूज, खीरा, ककड़ी आदि फसलों की बुवाई कर दी है। इन दिनों गर्मी रौद्र रूप दिखा रही है। वैशाख के महीने में अभी तक बरसात भी नहीं हुई है। खेतों की मिट्टी प्यासी हो रही है। ऐसे में किसानों को हर दूसरे दिन फसलों की सिंचाई करनी पड़ रही है। गंधवी गांव के पास से निकलने वाले कंदरावा माइनर में पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है। इससे किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। पूरे बेनऊ गांव निवासी संगम लाल मिश्र, कृष्णकांत पांडेय, कमलेश मिश्र, दिलीप कुमार यादव, रामदेव पचखरा निवासी रामदेव मौर्य, उमेश कुमार, राजेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहर में और अधिक पानी बधाई जाने की मांग करते हुए कुलाबों की सफाई कराए जाने की मांग की है। जिससे किसानों की फसलों की सिंचाई प्रभावित न हो। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता प्रवीण पांडेय ने बताया कि गंगा का जलस्तर कम होने की वजह से नहरों में पानी कम आ रहा है। उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही पानी का अस्तर बढ़ाया जाएगा।