रायबरेली-आराध्या के चित्रकला ने जीता दिल , पर्यावरण अनुकूल आदतों का दिया संदेश

रायबरेली-आराध्या के चित्रकला ने जीता दिल , पर्यावरण अनुकूल आदतों का दिया संदेश

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली - कक्षा आठ की छात्रा आराध्या की पेंटिंग ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी का मन मोह लिया । सोसल मीडिया पर उसकी पेंटिंग को सभी ने सराहा और उसके संदेश को  भी सर्वत्र पसंद किया गया ।
      नगर के गायत्री नगर निवासी अतीश साहू की पुत्री आराध्या की बुधवार को हर तरफ चर्चा रही । यह चर्चा सोसल मीडिया पर वायरल उसकी पेंटिंग को लेकर थी । कक्षा आठ की छात्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न रंगों का उपयोग कर अपनी चित्रकारी से आसपास के वातावरण को हरा-भरा रखने और पर्यावरण अनुकूल आदतों को जीवनशैली में अपनाने का भी संदेश दिया। पढ़ने में मेधावी इस छात्रा ने यह कार्य स्वप्रेरणा से किया है । छात्रा के पिता ने बताया कि समाज में चेतना लाने के लिए यह इस तरह के प्रयास करती रहती है । आज पर्यावरण दिवस पर उसने प्रेरणादाई पेंटिंग बनाई और उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए सोसल मीडिया का प्रयोग किया ।