रायबरेली-एसडीएम आशीष कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कोतवाली में थाना समाधान दिवस संपन्न,,,

रायबरेली-एसडीएम आशीष कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कोतवाली में थाना समाधान दिवस संपन्न,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली- शनिवार को एसडीएम आशीष कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 12 शिकायतों में एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। अधिकारियों ने फरियादियों को कोरा आश्वासन देकर वापस भेजा।
         पहला मामला माकवा पुर गांव का है। जहां के निवासी सजनलाल ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही एक सरहंग व्यक्ति द्वारा उसकी भूमि धरी खेत की मेड़ बिगाड़ कर पुश्तैनी कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। जिसको लेकर वह गत छह माह से परेशान है। समाधान दिवस में अधिकारियों से लगातार शिकायत के बावजूद भी कार्यवाही नहीं हो रही है। जिस पर एसडीएम ने पुलिस के साथ लेखपाल को मौके पर भेजकर मामले का त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

दूसरा मामला बरगदही मजरे ऊंचाहार देहात का है। जहां की बौने कद की महिला शिव कुमारी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी पट्टे की भूमि पर पड़ोसी गांव जमुनिया हार के व्यक्ति ने ने कब्जा कर रखा है। बोलने पर झगड़े पर आमादा हो जाता है। जिसने भी गत चार माह से समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसे भी एसडीएम द्वारा कोतवाली पुलिस के साथ कब्जा दिलाने के निर्देश दिए हैं। थाना समाधान दिवस में कोतवाल संजय कुमार त्यागी, उप निरीक्षक अजय यादव, मिठाई लाल, राजेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे। एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। जिन्हें दोनों पक्षों की उपस्थिति में गुण और दोष के आधार पर निस्तारित कराया जाएगा।