रायबरेली-विद्युत विभाग में फिर की गई अवैध वसूली जाने कैसे,,,,,?

रायबरेली-विद्युत विभाग में फिर की गई अवैध वसूली जाने कैसे,,,,,?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-तसहील क्षेत्र गदागंज प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन  गदागंज  विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों के द्वारा कंप्यूटर से जमा की गई धनराशि में की गई छेड़छाड़ फर्जी तरीके से बनाई गई डीसी रसीद में दो रशीदो  के 830823754187 यह राशिद  5000 की दी गई फिर से वही रसीद का रिस्पेक्ट नंबर क्रॉप्ट करके₹600 की डीसी राशिद उपभोक्ता को पकड़ाई गई है।
मामला पूरे पूरे बैरी यार सिंह अंबारा गदागंज रायबरेली का है जहां पर बुधवार 13 /9/ 2023 राजस्व वसूली पर गई टीम ने अवैध तरीके से वसूली करते हुए लगभग पूरे गांव में अवैध वसूली की जिससे लोगों में आक्रोश है । वहीं पर इन रसीदों के रिस्पेक्ट नंबर एक से पाए गए जिससे या जाहिर होता है । की विद्युत विभाग में  अवैध वसूली किस तरीके से की जाती है ‌।  इस संबंध में जब ऊंचाहार अधिशासी अभियन्ता धीरेंद्र सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं लग पाया ।