Raibareli-कोतवाली पुलिस तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा।

Raibareli-कोतवाली पुलिस तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय 
मो. 945 1130505


सलोन-कोतवाली पुलिस रसूलपुर     टेढवा मोड़ के पास से एक आदत फील्ड मार्शल इंजन वह एक आदत ३२ बोर तमंचा व दो जीवित कारतूस के साथ तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी बृजेश राय पुलिस बल के साथ रसूलपुर टंडवा मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे जिसमें चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के दौरान एक अ दत फील्ड मार्शल इंजन व एक आदत अवैध तमंचा व दो जीवित कारतूस के साथ क्षेत्र के पूरे बाबा मजरे केवली महिमा निवासी    कृष्ण कुमार उर्फ गोविंद पुत्र जगतपाल व आशीष यादव पुत्र राकेश कुमार निवासी जहान पुर मजरे केवली महिमा तथा आशिका बाद गांव निवासी अर्जुन कुमार पासी पुत्र मेवा लाल पासी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।