रायबरेली - रविवार की सुबह मलिकमऊ से लापता हुए भाई-बहन बछरावां थाना क्षेत्र से हुए बरामद

रायबरेली - रविवार की सुबह मलिकमऊ से लापता हुए भाई-बहन बछरावां थाना क्षेत्र से हुए बरामद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

दरोगा नियाजी हुसैन और एक जागरूक नागरिक की समझदारी से दोनों भाई-बहन पहुंचे अपने परिजनों के पास

बछरावां, रायबरेली- मिलएरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ गांव से रविवार की सुबह एक सनसनी खेज तरीके से गायब हुए भाई निखिल उम्र 8 वर्ष एवं बहन नित्या उम्र 3 वर्ष रविवार की शाम 4:00 बजे के आसपास बछरावा थाना क्षेत्र के पहुरावा गांव से बरामद हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों भाई बहन रविवार की सुबह अपने घर के आस-पास रायबरेली में साइकिल चला रहे थे, तभी वह अचानक वहां से निकल पड़े और लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए पहुरावा गांव पहुंचे, लेकिन उक्त गांव पहुंचने के पहले रास्ते में है उनकी साइकिल पंचर हो गई, जिससे वह परेशान नजर आ रहे थे, तभी पहुरावा गाँव के निवासी भगवती प्रसाद पुत्र छोटेलाल के द्वारा दोनों रेंजर साइकिल सवार बच्चों को देखकर कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ तो उन्होंने उन्हें रोका और उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि हम अपने पैतृक गांव सुदौली गांव जा रहे हैं  देखते ही देखते उक्त स्थान पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और भगवती प्रसाद के द्वारा पुलिस को सूचना देने के बारे में सोचा गया, लेकिन तभी उधर से गुजर रहे स्थानीय थाने के दरोगा सैयद नियाजी हुसैन उक्त स्थान पर भीड़भाड़ देखकर मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को देखते हुए उन्होंने उन दोनों बच्चों की पहचान गुमशुदा बच्चों के रूप में की और उन्हें उनकी साइकिल समेत अपने थानें लेकर आए, जहां थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल के द्वारा उक्त बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचे परिजनो को पुलिस के द्वारा उनके बच्चों को सुपुर्द कर दिया गया है। गुमशुदा दोनों बच्चों की मां की मानी जाए तो उनका कहना है कि उनके पैतृक निवास थाना क्षेत्र का सुदौली गांव है। वह रायबरेली में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए नौकरी करती हैं। अपने बच्चों के मिलने के पश्चात उन्होंने बछरावां पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है।