Raibareli-बेलगाम हुई रायबरेली पुलिस

Raibareli-बेलगाम हुई रायबरेली पुलिस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-पुलिस की मनमानी के तमाम वाकये आपने सुने होंगे। वर्दी का रौब दिखाकर युवक को जमकर पीटा,पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने बेलगाम हुई रायबरेली पुलिस भले ही कप्तान साहब पुलिसकर्मियों को लोगो से सही से व्यवहार करने की सभी को हिदायत देते हैं लेकिन कुछ पुलिसकर्मी अपनी गुंडागर्दी पर उतारू हो चुके हैं एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे रायबरेली पुलिस की जमकर किरकिरी करवा रहा है यह किरकिरी क्यों हो रही है इसको भी हम आपको बताएंगे यह वायरल वीडियो नसीराबाद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है यहां पर वर्दी के रौब में आकर युवक को सरेराह पीट रहे हैं पुलिसकर्मी आपको बता दे कि बाल कटवाने जा रहे युवक को पुलिस ने जमकर पीटा। पुलिस की युवक की पिटाई का वीडियो वायरल। नसीराबाद थाना क्षेत्र के छतोह का मामला, वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है किस तरह से पुलिसकर्मी अपनी गुंडागर्दी पर उतारू हो चुके हैं और कप्तान साहब की किरकिरी करवा रहे हैं क्या कप्तान साहब ऐसे पुलिसकर्मियों पर क्या कोई कार्यवाही करते हैं या नहीं करते या तो आने वाला समय जरूर बताएगा या इसी तरह अपनी गुंडागर्दी पर उतारू होते रहेंगे पुलिसकर्मी युवक को सरेराह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल..