रायबरेली में सरकारी दफ्तरों में कार्य करते हैं प्राइवेट कर्मचारी

रायबरेली में सरकारी दफ्तरों में कार्य करते हैं प्राइवेट कर्मचारी
रायबरेली में सरकारी दफ्तरों में कार्य करते हैं प्राइवेट कर्मचारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-शासन की तरफ से एक आदेश जारी हुआ था कि तहसील परिसर में कोई प्राइवेट कर्मचारी कार्य नही करेंगे आपको बता दे की योगी सरकार ने प्राइवेट कर्मचारियो की सरकारी कार्यालय में किसी भी प्रकार का कार्य करने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी। सभी राजस्व कार्यालय और  प्राइवेट कर्मचारियों को कतई भी ना रखा जाएं लेकिन रायबरेली के डलमऊ तहसील में प्राइवेट कर्मचारियों के भरोसे ही होते हैं सरकारी काम आपको बता दे की हर विभाग में तैनात हैं प्राइवेट कर्मचारी सरकारी दस्तावेजों से करते हैं खिलवाड़ प्राइवेट कर्मचारियों का तहसील परिसर में फैला है मकड़जाल फर्जी कर्मचारियों को लेकर डीएम से हुई शिकायत फर्जी कर्मचारियों को लेकर डीएम से हुई शिकायत फर्जी कमर्चारी सरकारी दस्तावेजों से करते है छेड़छाड़-आरोप तहसील में बाहरी कमर्चारी करते है कार्य सभी विभागों में फर्जी कर्मचारी है तैनात प्राइवेट कमर्चारी करते है तहसील परिसर में कार्य बीजेपी नेता अंकिल दीक्षित ने डीएम को दिया शिकायती पत्र डलमऊ तहसील में प्राइवेट कर्मचारी सरकारी दस्तावेजों से करते है खिलवाड़ डीएम को शिकायती पत्र कार्यवाही की है मांग डलमऊ तहसील परिसर का है पूरा मामला आखिर क्या शासन से आदेश आने के बाउजूद भी अधिकारी क्या आदेशो को नही मानते है अखिर क्या है जो तहसील परिसर में फर्जी कर्मचारियों का फैला है मकड़जाल अब देखना यह है  इन फर्जी कर्मचारियों पर कब कार्यवाही होती है