रायबरेली-जघन्य अपराध में पुलिस ने दर्ज कर की मनमानी प्राथमिकी

रायबरेली-जघन्य अपराध में पुलिस ने दर्ज कर की मनमानी प्राथमिकी

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी



- पुलिस पर खुद से तहरीर लिखने का आरोप 

ऊंचाहार-रायबरेली -जमीनी विवाद में धारदार हथियार से मारकर लड़की को मरणासन्न करने के मामले में पुलिस का बड़ा मनमानापन सामने आया है । पुलिस ने पीड़िता को तहरीर को दरकिनार करके खुद से दूसरी तहरीर लिख ली और उसमें खुद से हस्ताक्षर भी करके मामूली मारपीट की प्राथमिकी भी दर्ज कर ली । अब मामला तूल पकड़ रहा है ।
        मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव करसेनी मजरे अरखा का है । गांव के राम निहोर पाल का पड़ोसियों से जमीनी विवाद चल रहा है । जिसमें उनके प्रतिपक्षगणों ने नाली पाट दी थी । इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में भिड़ंत हुई और मारपीट के दौरान राम निहोर की बेटी बंदना पर धारदार हथियार से प्रहार करके उसे मरणासन्न कर दिया गया । घटना के बाद घायल का सीएचसी में चिकित्सीय परीक्षण किया गया । उसके बाद पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर घायल का इलाज कराने चले गए । पीड़ित का कहना है कि शनिवार को जब उसे प्राथमिकी की प्रति मिली तो वह दंग रह गया । प्राथमिकी सामान्य मारपीट की दर्ज हुई है , जो उसने नहीं दी । यही नहीं उसने दूसरी किसी तहरीर में हस्ताक्षर भी नहीं किया है । कोतवाली में खुद से तहरीर लिखकर और हस्ताक्षर करके मनमानी प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में पीड़ित अब अधिकारियों के पास पहुंच रहा है । जिससे यह मामला अब तुल पकड़ रहा है । जिससे पुलिस विभाग में काफी हलचल मची हुई है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले की उन्हे जानकारी नहीं है । इसकी जांच कराई जाएगी और पीड़ित को इंसाफ दिलाया जाएगा ।