रायबरेली-मूर्ति विसर्जन यात्रा को कोतवाल संजय त्यागी ने दुर्गा मां की मूर्ति को चुनरी चढ़ाकर की पूजा,,,

रायबरेली-मूर्ति विसर्जन यात्रा को कोतवाल संजय त्यागी ने दुर्गा मां की मूर्ति को चुनरी चढ़ाकर की पूजा,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली सलोन से गोकना घाट मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही यात्रा का कोतवाल संजय त्यागी के द्वारा कोतवाली के द्वार पर दुर्गा मां की मूर्ति को चुनरी चढ़ाकर पूजा अर्चना की और यात्रा में जा रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद फल वितरण किया। कोतवाल द्वारा किए गए इस कार्य की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।इस अवसर पर कुलदीप, रामक्रपाल,अजय यादव,राहुल सिंह,रवी चौहान, राहुल यादव, संतोष,जानवी,रिचा,पूंजा, वा कोतवाली स्टाफ उपस्थित रहा।