Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में  30 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर  आत्महत्या कर ली।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय
मो. 94 5 1130 505


सलोन-कोतवाली क्षेत्र के मोहा  मजरे उमरन गांव  में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की छानबीन कर रही है, वहीं इस घटना से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
गाँव निवासी हसमत अली 30 वर्ष अपने छह भाइयों मेंपांचवेंनम्बर का था । , जिसने मंगलवार की शाम घर में खाना खा कर सो गया रात करीब दो बजे पत्नी मेहनाज बानो ने देखा तो उसका पति बिस्तर पर नहीं था घर में देखने के बाद उसने अपनी सास ससुर व देवर इसरार को  बताया तो घर के सभी लोग खोजबीन करने लगे तभी घर के पीछे  नीम के पेड़ मे दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकते हुए देखा तो चीख पुकार शुरू कर दी। जिसके बाद पड़ोसियों समेत कई लोग मौके पर पहुंच गए और सूचना पुलिस को दी गई, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया है।घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हसमत अली ई रिक्सा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था मृतक  के दो पुत्र शान 3 वर्ष रेहान डेढ़ वर्ष  है , वहीं इस घटना से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।