Raibareli-कोतवाली में हुए समाधान दिवस में खानापूर्ति,लौटे फरियादी

Raibareli-कोतवाली में हुए समाधान दिवस में खानापूर्ति,लौटे फरियादी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली -जगतपुर कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें इस बार भी कुछ को न्याय मिला तो कुछ फरियादियों को आश्वासन की घुट्टी पिलाई गई। सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व की रही।जिसको लेकर फरियादियों का कहना है कि सिर्फ समाधान दिवस में चक्कर लगाकर वापस चले जाओ यही समाधान दिवस में होता।शनिवार को जगतपुर कोतवाल गौरव कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व संबंधी शिकायतों का अंबार लगा रहा मौके पर 4 शिकायतें आई जिनमें से किसी  भी शिकायत का निस्तारण नहीं किया गया। आई हुई शिकायतों के लिए टीम बनाकर रवाना की गई है। कलावती निवासिनी हरदी टीकर जमीन विवाद को लेकर, पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वही शिवकुमार पूरे पंडित मजरे थुलरई जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक कोतवाल प्रकाश पांडे ने बताया कि कुल 4 शिकायतें आई हैं। जमीन से संबंधित है। किसी भी शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया है। आई हुई शिकायतों का निस्तारण करने के लिए टीम बनाकर रवाना की गई। इस मौके पर उपनिरीक्षक कपिल, उपनिरीक्षक यशवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना, लेखपाल अरुण कुमार सिंह, हरिकेश आदि मौजूद रहे।