रायबरेली-महिला को मारपीट कर किया घायल

रायबरेली-महिला को मारपीट कर किया घायल

-:विज्ञापन:-


      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-खेत से चारा काटकर घर लौट रही अधेड़ महिला को दबंगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर किया लहू लुहान, पीड़ित महिला ने कोतवाली में दी तहरीर, तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दिया है। 
मामला रत्नापर मजरे एहारी बुजुर्ग गाँव का है।गाँव निवासी धना देवी गुरुवार की सुबह खेत से चारा काटकर घर वापस लौट रही थी, तभी आरोप है कि गाँव के चार लोगों ने लाठी डंडे से उसे मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि धना देवी की तहरीर पर गाँव के ही अवधेश यादव, गोविंद यादव, सजंय यादव व शैलेंद्र यादव के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज किया गया है।