रायबरेली-युवक को बंधक बनाकर पीटा, असलहा दिखाकर छीन लिए रुपए का आरोप

रायबरेली-युवक को बंधक बनाकर पीटा, असलहा दिखाकर छीन लिए रुपए का आरोप

-:विज्ञापन:-




           रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एक युवक को उसके गांव के ही दो युवक बहाने से बुलाकर सुनसान स्थान पर ले गए और उसे बंधक बनाकर जमकर पिटाई की । यही नहीं असलहा दिखाकर उससे तीन हजार रुपए भी छीन लिए । पीड़ित ने मामले की लिखित तहरीर कोतवाली में दी है ।
     घटना गुरुवार देर की शाम की है । क्षेत्र के गांव जगदीशपुर निवासी शिवा का कहना है कि गुरुवार की शाम को उसके गांव के दो लोग उसे बहाने से गांव के बाहर सुनसान स्थान पर ले गए । जहां पर उसे बांध दिया गया । इसके बाद उसको जमकर पीटा और तमंचा दिखाकर उससे तीन हजार रुपए छीन लिया । यह भी कहा कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे । उनके चंगुल से छूटकर पीड़ित किसी तरह अपने घर पहुंचा और आपबीती बताई तो शिवा के पिता प्रदीप सिंह आरोपितों के घर गए , जब उन्होंने घटना के बारे में पूछा तो उनके साथ भी गाली गलौज की गई । शुक्रवार की सुबह कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।