रायबरेली-गंगा का अचानक बढ़ा जलस्तर , डूब गए पुरोहितों के तख्त,,,,,

रायबरेली-गंगा का अचानक बढ़ा  जलस्तर , डूब गए पुरोहितों के तख्त,,,,,

-:विज्ञापन:-



           रिपोर्ट-सागर तिवारी

- नरौरा बैराज से गंगा में जल छोड़ने के कारण बढ़ा जलस्तर

ऊंचाहार - रायबरेली -नरौरा बैराज में गंगा में पानी छोड़ने का असर क्षेत्र के गंगा घाटों पर नजर आया है । अचानक 24 घंटे के अंदर करीब चार फिट गंगा में जल बढ़ गया है । जिससे गंगा तट और दो पाटों के बीच रेल ने लगे पुरोहितों के तख्त डूब गए ।
        कुछ दिन पूर्व नरौरा बैराज से गंगा नदी में पानी छोड़ा गया था । इसका अब असर नजर आया है । मंगलवार शाम से गंगा का जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ है । बुधवार की सुबह गंगा नदी के किनारे रहने वाले लोग जब सोकर उठे तो मां गंगा का नजारा बदला हुआ था । एक दिन पहले जलस्तर कम होने के कारण लोग घुटनों तक जल से होकर गंगा के दो पाटों के बीच रेत में पहुंच जाते थे , वहां इतना पानी हो गया था कि बीच रेत में जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा । गोकना गंगा घाट के वरिष्ठ पुरोहित जितेन्द्र द्विवेदी , ओम प्रकाश आदि ने बताया कि बीते 24 घंटे में करीब 4 फिट गंगा का जलस्तर बढ़ गया है । 

डूब गए पुरोहितों के तख्त 

गंगा में जलस्तर काफी कम होने के कारण स्नानार्थी बीच गंगा की रेत में जाकर उस पार स्नान करते थे । गंगा का प्रवाह भी इस समय दक्षिणी दिशा में फतेहपुर जनपद की सीमा को स्पर्श करते हुए था । इसलिए तीर्थ पुरोहित भी अपनी अपनी तख्त गंगा के उस पार रेत ने लगाए थे । अचानक जलस्तर बढ़ने से पुरोहितों के तख्त डूब गए । बुधवार की सुबह पुरोहितों ने नाव की मदद से अपनी तख्त और सारा सामान गंगा से सुरक्षित बाहर निकाला है ।