Raibareli-गर्मी से गस खाकर गिरी 17 वर्षी किशोरी

Raibareli-गर्मी से गस खाकर गिरी 17 वर्षी किशोरी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

 रायबरेली : डलमऊ भीषण गर्मी से लोग परेशान है सूरज की तपन और आसमान से हो रही अग्नि वर्षा के कारण लोग बीमार हो रहे हैं 
 पूरा मामला डलमऊ के पासिन पुरवा मजरे पाखरौली के मेवा लाल की पुत्री ज्योति 17 वर्ष दरवाजे पर कपड़ा धुल रही थी तभी अचानक गिरकर बेहोश हो गई घर वालों ने आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया जहां पर उसका इलाज किया जा रहा था