रायबरेली-किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर चार साल तक लूटी अस्मत ?

रायबरेली-किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर चार साल तक लूटी अस्मत ?

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली -  प्रेम जाल में फंसा कर एक किशोरी का युवक चार साल तक शोषण करता रहा। किशोरी जब युवा हुई और उसने युवक से शादी करने के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया। मामला अब कोतवाली पहुंचा है ,पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
       मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की एक किशोरी का संबंध करीब 4 साल पहले गदागंज थाना क्षेत्र के एक युवक से हो गया।युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फसाया और किशोरी को विभिन्न स्थानों पर बुलाकर उसकी समत को लूटा।   युवक ने किशोरी से शादी का वादा भी कर रखा था। अब किशोरी 18 साल की हो गई तो उसने युवक से शादी करने के लिए कहा। उसके बाद युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। परेशान होकर किशोरी ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने भी युवक से शादी के लिए बात किया तो उसने स्पष्ट रूप से इनकार करते हुए कहा कि हमने तुम्हारी लड़की का वीडियो बना रखा है ,ज्यादा दबाव डालोगे तो इसे वायरल कर देंगे । परेशान होकर परिजन कोतवाली पहुंचे और उन्होंने मामले की तहरीर दी है कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है, और पूरे प्रकरण की छानबीन जारी है।