Raibareli-आखिर क्या वजह थी जो डलमऊ तहसीलदार ने शिकायत कर्ता की शिकायत को किया अनदेखा

Raibareli-आखिर क्या वजह थी जो डलमऊ तहसीलदार ने शिकायत कर्ता की शिकायत को किया अनदेखा
Raibareli-आखिर क्या वजह थी जो डलमऊ तहसीलदार ने शिकायत कर्ता की शिकायत को किया अनदेखा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- रायबरेली जिले में इन दिनों खनन माफियाओं का बोलबाला है शाम ढलते ही खनन माफिया 8से10 गुरुगो के साथ प्रतिदिन जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली लेकर निकल पड़ते हैं और रात भर अवैध खनन का काम किया जाता है आपको बता दें कि  गदागंज थाना क्षेत्र के सरदारगंज,अलीपुर चकराई, गौरा, लल्ली की चक्की, बाबा का पुरवा, बरेठ,नारे पर की गढ़ी आदि जगह पर धड़ल्ले से किया जाता है अवैध खनन सूत्रों की माने तो तहसील प्रशासन व थानेदार को जाती है मोटी रकम क्यू की गदागंज थाना क्षेत्र में दो सौ नंबर की गाड़ी तकरीबन 50 पुलिस वाले मौजूद होते हुए भी गदागंज थाने के सामने से रात भर चलता है अवैध खनन नोटों की खनखनाहट के आगे नदमस्तक है पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव के द्वारा आते ही छेत्र में बहुत शक्ति बर्ती गई लेकिन सूत्रों की माने तो पैसों की खनखनाहट के आगे नदमस्क हो गया तहसील प्रशासन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के सभी वादे पैसो के खनक के आगे बेकार है क्योंकि यहां के अधिकारियों का कहना है कि दादा ना भैया सबसे बड़ा है रुपैया यहां जो रिपोर्ट लगा कर देंगे वही ऊपर मान्य होगा क्योंकि यहां कोई देखने नहीं आने वाला है जिले के अधिकारी जिले तक ही सीमित है इसीलिए खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं l क्योंकि कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है सबसे बड़ी बात आखिर शिकायत कर्ता के फ़ोन करने पर तहसीलदार ने देखना मुनासिब नही समझा अब देखना यह होगा कि आखिर खनन माफियाओं पर क्या कार्यवाही होगी।।