रायबरेली-सावधान! शुद्ध पानी के नाम पर पिलाया जा रहा जहर, आरओ पानी का यह सच जानकर आपको भी लगेगा जोर का झटका

रायबरेली-सावधान! शुद्ध पानी के नाम पर पिलाया जा रहा जहर, आरओ पानी का यह सच जानकर आपको भी लगेगा जोर का झटका

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-अगर आप आरओ पानी के कैंपर मंगा कर पानी पी रहे हैं तो सावधान हो जाएं, आरओ पानी बेचने वाले लोग इसमें यूरिया मिला रहे हैं।इन दिनों लोगों की सेहत के प्रति बढ़ती जागरुकता का फायदा आरओ प्लांट संचालक उठा रहे हैं। 
        ऊंचाहार कस्बे की बात करें तो यहां में एक दर्जन से अधिक निजी आरओ प्लांट लगे हुए हैं। जहां से रोजाना दुकानों व ऑफिसों पर पीने के पानी की सप्लाई की जाती है। आरओ प्लांट संचालक सादा पानी में बर्फ व यूरिया मिलाकर पानी की सप्लाई कर रहे हैं। शुद्ध आरओ पानी के नाम पर लोगों को मीठा जहर बचने वालों के खिलाफ कभी कोई जांच नहीं की जाती है।आरओ प्लांट संचालक कैम्परों में पानी भरकर दुकानों व विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पानी रखते हंै। ये लोग सादा पानी में बर्फ व यूरिया मिलाकर सप्लाई करते हैं। आरओ पानी के नाम पर जो पानी बाजार में बिक रहा है ,उसकी गुणवत्ता को लेकर भी जिम्मेदार विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है। आरओ प्लांट संचालक सादा पानी में यूरिया मिला देते हैं। जिससे वह पानी दिनभर ठंडा रहता है तथा पानी का स्वाद भी आरओ के पानी जैसा रहता है। ऐसे में लोगो के लिए आरओ व यूरिया तथा बर्फ के पानी में फर्क करना मुश्किल हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारी  आरओ प्लांट का जब निरीक्षण करता है तो उन्हें साफ-सफाई को लेकर ही दिशा निर्देश देते है। लेकिन पानी की गुणवत्ता को लेकर किसी तरह की कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब लोग सादा पानी की जगह पीने व खाना बनाने के लिए आरओ के पानी का इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे में कस्बे के साथ ही गांवों में भी आरओ प्लांट खुल गए हैं। वहीं जो व्यक्ति घर पर बाजार से आरओ खरीद कर लगाने में सक्षम नहीं है वह आरओ प्लांट से आरओ पानी के कैम्पर मंगाने को मजबूर हैं। आरओ प्लांट मालिक के लिए बड़े स्तर पर आरओ पानी की पूर्ति करना मुश्किल हो रहा है। पानी की पूर्ति करने के लिए सादा पानी में यूरिया व बर्फ डाल कर ठंडा किया जा रहा है। जो कि आमजन की सेहत से खिलवाड़ है।