रायबरेली-रक्तदान करके लोगों को जीवन दे रहे शिक्षक

रायबरेली-रक्तदान करके लोगों को जीवन दे रहे शिक्षक

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक एक ग्रुप बनाकर रक्तदान का अभियान चला रहे हैं । ये शिक्षक अबतक सैकड़ों लोगों को रक्तदान करके उनको जीवन दे चुके है। इसी क्रम में प्रयागराज के एक मरीज को मेदांता अस्पताल में जाकर रक्तदान किया गया है ।
      क्षेत्र के शिक्षक, समाज सेवक अतीस कुमार के बहुचर्चित *रक्तदान महादान*ग्रुप के सभी सदस्य सदैव आगे बढ़कर ज़रूरतमन्दों को नि: स्वार्थ भाव से ब्लड डोनेट करते हैं।
प्रयागराज के विनोद कन्नोजिया के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए मेदांता अस्पताल लखनऊ के डाक्टरों ने ब्लड और प्लाज्मा तुरंत उपलब्ध करवाने के लिए कहा ।जिससे विनोद कन्नोजिया का जीवन बचाया जा सके।विनोद कन्नोजिया के परिवारजन राकेश चौधरी अतीसकुमार  से  परीचित थे।अतीसकुमार के रक्तदान महादान ग्रुप के सदस्य बेसिक शिक्षा के एस आरजी सुनील कुमार यादव और प्राथमिक विद्यालय सावापुर नेवादा के सहायक अध्यापक आलोक रमन दीक्षित ने ब्लड और प्लाज्मा डोनेट किया। जिससे विनोद कन्नोजिया का आपरेशन सफल हुआ।