रायबरेली-कोतवाली में जहर खाने वाली महिला जिद पर अड़ी- संबंध बनाने वाला भेजा गया जेल

रायबरेली-कोतवाली में जहर खाने वाली महिला जिद पर अड़ी- संबंध बनाने वाला भेजा गया जेल

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -अपने प्रेमी के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर कोतवाली में जहर खाकर जान देने वाली महिला अब युवक के साथ शादी की जिद पर अड़ी है, उधर पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है । जिसके विरुद्ध मामूली धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी ।
    ज्ञात हो कि मंगलवार सुबह करीब नौ बजे कोतवाली पहुंची एक महिला  ने पुलिस पर आरोपित युवक का साथ देने और मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में सबसे सामने जहर खा लिया । उसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई । जब लोग पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते पीड़िता की हालत खराब होने लगी , तत्काल उसको सीएचसी ले जाया गया । जहां उसकी हालत स्थित बनी हुई है । पूरा मामला यह है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव कंदरावा की एक युवती का पति शहर में रोजी रोटी के लिए नौकरी करता था । इस बीच ऊंचाहार के छोटे मियां का पुरवा निवासी एक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। महिला का कहना है कि युवक ने उसके साथ शादी का वादा करके चार साल तक संबंध बनाए और इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया । इस संबंध की जानकारी जब उसके पति को हुई तो उसने संबंध तोड़ते हुए महिला को अपने घर से भगा दिया । युवती जब अपने प्रेमी के पास पहुंची और उससे शादी करने को कहा तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया । युवक ने उससे कहा कि यदि कोई कार्रवाई की तो तुम्हारे अश्लील वीडियो सोसल मीडिया में वायरल कर दूंगा । उसके बाद बीते महीने युवती ने कोतवाली में तहरीर दी । इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । युवती का कहना है कि वह ऊंचाहार के एक निजी दुकान में काम करती है । रविवार को दुकान से वह अपने घर जा रही थी तो युवक ने रास्ते में घेरकर उसका मोबाइल फोन तोड़ डाला और उसके साथ मारपीट की । उसने धमकी दी कि यदि कोतवाली से शिकायत वापस नहीं ली तो बहुत बुरा अंजाम होगा । पीड़िता का कहना है कि पुलिस आरोपित की मदद कर रही है । युवती द्वारा जहर खाने की घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को विवाहित स्त्री से संबंध बनाने , उसे आर्थिक और शारीरिक क्षति पहुंचाने , धमकाने , गाली और मारपीट करने के मामले में जेल भेजा है । उधर युवती अब युवक के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी है । उसका कहना है कि युवक उसके साथ विवाह करे तो वह सुलह होने के लिए तैयार है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि युवती के साथ हुई घटना की प्राथमिकी दर्ज करके आरोपित को जेल भेजा गया है । मुकदमे की विवेचना की का रही है ।