रायबरेली-ठेकेदार नें काट डाले नीम और शीशम के आठ पेड़,वन रक्षक ने दी कोतवाली में तहरीर

रायबरेली-ठेकेदार नें काट डाले नीम और शीशम के आठ पेड़,वन रक्षक ने दी कोतवाली में तहरीर

-:विज्ञापन:-


       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-पुलिस से मिलकर एक गांव में नीम के तीन और शीशम के पांच हरे पेड़ काट डाले गए । मामले की जानकारी वन विभाग को हुई तो वन रक्षक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।
     मामला क्षेत्र के गांव हटवा का है । इस गांव में एक लकड़ी कटान के ठेकेदार ने पुलिस से मिलीभगत करके रात दिन में शीशम के पांच हरे पेड़ और नीम के तीन हरे पेड़ काट डाले और सारी लकड़ियां धीरे धीरे चुपके से उठा ले गया । बाद में मामले की सूचना किसी ग्रामीण ने वन विभाग को दी । उसके बाद गांव पहुंची वन विभाग की टीम को कटे हुए पेड़ों के अवशेष मिले । जिसके बाद वन रक्षक बृजेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है । जिसमें गांव के दो किसानों मिश्रीलाल और रामनाथ तथा ठेकेदार मनोज शुक्ल उर्फ धुन्ना निवासी ग्राम ब्राह्मणों का नंदौरा को नामजद किया गया है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है ।