रायबरेली - कंपोजिट विद्यालय का लोकार्पण एवं सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

रायबरेली - कंपोजिट विद्यालय का लोकार्पण एवं सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

शिवगढ़, रायबरेली- कम्पोजिट विद्यालय शिवगढ़ में लोकार्पण एवं सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप  में उपस्थित कुंवर रानी श्रद्धा सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा एवं सेवानिवृत्त शिक्षक गोविंद नारायण शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर 2 दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए स्थापित आरओ पेयजल संयंत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम चबूतरा एवं स्मार्ट क्लास का लोकार्पण तथा वृक्षारोपण कुंवर रानी श्रद्धा सिंह द्वारा किया गया। शिक्षकों की मांग पर उन्होंने विद्यालय परिसर में शौचालय निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा , आलोक तिवारी,  जीबी सिंह,  सरला वर्मा, हिमांशी सिंह, शिखा बाजपेई, गयेन्दु सिंह, संतोषी तिवारी, आदि शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।