रायबरेली-रात भर चोर करते रहे गांव गांव तांडव , सोती रही पुलिस,,,,?

रायबरेली-रात भर चोर करते रहे गांव गांव तांडव , सोती रही पुलिस,,,,?

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - मंगलवार की रात पूरा क्षेत्र चोरों के हवाले था । चोर पूरी रात गांव गांव तांडव करते रहे , ग्रामीण परेशान थे और पुलिस सोती रही ।
      क्षेत्र के गांव पिपरी मजरे छतौना मारियानी के दो घरों से 15 लाख रुपए की चोरी से पहले  करीब 12 बजे पड़ोस के गांव पूरे पंडित मजरे गंगेहरा गुलाल गंज पहुंचे थे । दो चोर गांव के प्रेम मिश्र के घर पर चढ़ गए । तभी उनके पड़ोसी की नजर उन पर पड़ गई । शोरगुल सुनकर चोर वहां से भाग निकले । मामले की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई । सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची और वापस लौट आई । उसके बाद चोरों ने पिपरी गांव में बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।