Raibareli-डीएम ने लगाई लेखपाल को फटकार

Raibareli-डीएम ने लगाई लेखपाल को फटकार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

रायबरेली-डलमऊ-शनिवार को डलमऊ तहसील परिसर में डीएम हर्षितामाथुर की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ, इसी दौरान एक पीड़ित ने लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है, इस मामले में डीएम ने क्षेत्री लेखपाल को जमकर फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। मामला तहसील क्षेत्र के पूरे जमा मजरे उतरागौरी का है , उक्त गांव निवासनी शांती पत्नी सुखराम ने डीएम को शिकायत पत्र देते हुए लेखपाल पर आरोप लगाया कि पीड़िता के भाई रामपाल पुत्र महाराजदीन की मृत्यु 26 मार्च सन् 2021 हो गई थी, पीड़िता का एक ही भाई था। जबकि तीन बहने हैं, जिनमें से राजकुमारी पत्नी रामकुमार निवासी चकमलिक भीटी थाना डलमऊ व  राजदुलारी पत्नी शिव प्यारे निवासी रालपुर कोतवाली लालगंज के नाम विरासत होनी है, इतना ही नहीं माता व पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। पीड़िता जब वरासत करने पहुंची तो क्षेत्रीयलेखपाल ने पहले 2 हजार रूपए मांग की पीड़िता ने ₹2000 नगद दे दया, लेकिन अब क्षेत्रीय लेखपाल वरासत करने के नाम पर₹15000 की मांग कर रहे हैं। व पीड़िता की शिकायत सुनते ही डीएम को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, उन्होंने तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और मामले को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने के लिए एसडीएम आशुतोष राय को निर्देशित किया। डीएम के गुस्से के बाद समाधान परिसर में सन्नाटा पसर गया। पीडिता के पति सुखराम ने लेखपाल पर कार्रवाई करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से शासन से मांग की है ।