रायबरेली:विद्यालय का ताला तोड़कर चोर उठा ले गए एमडीएम का सामान

रायबरेली:विद्यालय का ताला तोड़कर चोर उठा ले गए एमडीएम का सामान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली- चोरों ने शीतकालीन अवकाश में  बंद चल रहे जूनियर स्कूल का ताला तोड़कर एमडीएम का सामान उठा ले गए । सोमवार को मामले की सूचना कोतवाली में दी है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
    घटना कोतवाली क्षेत्र के जूनियर स्कूल डिडौली का है । इस स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि शीतकालीन अवकाश के कारण स्कूल बंद था । बीती 16 जनवरी को स्कूल खोला गया तो किचन का दरवाजा टूटा हुआ था । जब किचन के अंदर जाकर देखा गया तो खाना पकाने का एलपीजी सिलेंडर , गैस चूल्हा और एमडीएम का अन्य सामान गायब था । घटना के बाद मामले की जानकारी तत्काल विभागीय अधिकारियों को दी गई । इस मामले में एक तहरीर कोतवाली में भी दी गई है । कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है , जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।