रायबरेली-शीतलहर की वापसी ने नगर पंचायत की व्यवस्था की खोली पोल

रायबरेली-शीतलहर की वापसी ने नगर पंचायत की व्यवस्था की खोली पोल

-:विज्ञापन:-




रैन बसेरे के पास जल रहे अलाव में धुआँ सेकते नजर आये लोग

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली। बीते कुछ दिनों से सुबह से ही सूर्य भगवान के हो रहे दर्शन को लेकर नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी बेफिक्र एवं चिंता मुक्त हो गए थे कि अब ठंड नहीं होगी, लेकिन जैसे ही शुक्रवार की सुबह एवं शनिवार की रात से ही घने कोहरे के साथ भयंकर शीतलहर ने वापसी की, इस दौरान नगर पंचायत की अलाव व्यवस्था की पोल खुलती हुई नजर आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि नगर पंचायत बछरावां द्वारा भयंकर ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए कस्बे के मुख्य चौराहे के नजदीक वार्ड नंबर 11 में स्थित पुराने नगर पंचायत कार्यालय में रैन बसेरे का निर्माण कराया गया और रैन बसेरे के बाहर 24 घंटे अलाव जलाने के लिए अधिकारियों के द्वारा दिशा निर्देश भी दिए गए। परंतु बीते एक सप्ताह से सुबह से ही हो रहे सूर्य भगवान के दर्शन को लेकर नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी इस बात से बेफिक्र नजर आए कि अब तो ठंड गायब हो चुकी है, लेकिन जैसे ही शनिवार की सुबह भयंकर शीतलहर ने कोहरे के साथ वापसी की तो नगर पंचायत की इस अलाव व्यवस्था की पोल खुल गई, क्योंकि रैन बसेरे के सामने जल रहे इस अलाव में लोग आग की जगह केवल धुआँ सेकते हुए नजर आए और लकड़ी की जगह राख दिखती हुई नजर आई। इस संबंध में अधिक जानकारी लेने के लिए जब उक्त वार्ड की सभासद नसीम बानो से दूरभाष के माध्यम से बातचीत की गई तो उनके प्रतिनिधि नदीम ने बताया कि प्रतिदिन उक्त स्थान पर अलाव जल रहा है, जो रात में जला दिया जाता है और लड़कियों की पर्याप्त व्यवस्था है। लेकिन जब उनसे सुबह की इस तस्वीर को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि सुबह कि मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन आप आसपास के लोगों से यह जानकारी कर सकते हैं कि उक्त स्थान पर प्रतिदिन अलाव जलता है, क्योंकि यह जिम्मेदारी सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की है। सभासद प्रतिनिधि की इस बात से यह तो स्पष्ट हो गया कि वहां पर अलाव जलता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही से उक्त अलाव में लोग आग की जगह सिर्फ धुआँ सेकते हुए  दिखाई दे रहे हैं, जो उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है?