मंत्री के आने में देर हुई तो सांसद ने फोड़ दिया नारियल, ददरी मेला का दोनों ने अलग-अलग किया भूमि पूजन

मंत्री के आने में देर हुई तो सांसद ने फोड़ दिया नारियल, ददरी मेला का दोनों ने अलग-अलग किया भूमि पूजन

-:विज्ञापन:-

यूपी के बलिया में महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेला के लिए मंगलवार को हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। तय समय से एक घंटे बाद तक परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह नहीं पहुंचे तो पंडाल में मौजूद समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे ने नारियल फोड़ दिया।

इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल से चले गए। बाद में मौके पर पहुंचे मंत्री दयाशंकर सिंह ने मेले का विधिवत भूमि पूजन किया। इस बीच नगर पालिका परिषद के तमाम सभासदों ने भूमिपूजन कार्यक्रम का बहिष्‍कार किया।

इस मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व का ददरी मेला हम सभी का गौरव है। इसे जल्द राजकीय मेले का दर्जा दिलाया जाएगा। इसके लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। डीएम की ओर से शासन में प्रस्ताव भेजा गया है। जमीन का प्रबंध भी हो जाएगा। मेला को उसके गौरव के अनुरूप आकार दिया जाएगा।

परिवहन मंत्री ने मंगलवार शाम ददरी मेले के लिए भूमिपूजन किया। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी विक्रांत वीर, सीआरओ त्रिभुवन के अलावा नगर पालिका चेयरमैन संत कुमार गुप्त मिठाईलाल और ईओ सुभाष कुमार के साथ उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन किया। मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि ददरी मेले का इतिहास सदियों पुराना है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाट से लेकर रास्तों तक पर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

सांसद ने साधा निशाना

बलिया से सपा सांसद सनातन पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री के देर से आने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि भूमि पूजन के लिए पहले दोपहर में आमंत्रित किया गया था। फिर अपराह्न चार बजे आमंत्रित किया गया। उन्‍होंने कहा कि वह निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे लेकिन निर्धारित समय पर भूमि पूजन कार्यक्रम नहीं हुआ। इसी वजह से वह स्वयं आगे आए और भूमि पूजन कर दिया। उन्‍होंने कहा कि मुहूर्त पर हमने पूजा की। भाजपा धर्म की बात करती है लेकिन धर्म के अनुसार काम नहीं करती।