रायबरेली में 13 साल की लव मैरिज का दुखद अंत,पढ़िए पूरी खबर?

रायबरेली में 13 साल की लव मैरिज का दुखद अंत,पढ़िए पूरी खबर?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली में 13 साल की लव मैरिज का दुखद अंत, पत्नी ने लगाई फांसी, तो ट्रेन के आगे कूदा पति

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पति-पत्नी के बीच विवाद इस कदर विवाद बढ़ा का 13 साल की लव मैरिज का दुखद अंत हो गया. विवाद के बाद पत्नी फांसी पर झूली तो पति ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली.

मामला लालगंज थाना इलाके के सातनपुर गांव का है. यहां के रहने वाले अनिल कुमार की गांव में ही रहने वाली बाऊआ से लगभग 13 वर्ष पहले प्रेम विवाह हुआ था.

जानकारी के मुताबिक कुछ सालों से अनिल कुमार शराब ज़्यादा पीने लगा था, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. बुधवार शाम को भी अनिल शराब पीकर घर पहुंचा तो पत्नी ने उलाहना दिया. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और पत्नी ने फांसी लगा ली. अनिल देर रात उठा और पत्नी का शव फन्दे पर झूलता देख खुद भी बाहर निकला और कुछ दूर स्थित रेलवे लाइन पर प्रयागराज-कानपुर पैसेंजर ट्रेन के सामने कूद गया.

घर में मचा है कोहराम
एक ही परिवार में दो मौतों से घर में कोहराम मचा हुआ हैं. पति - पत्नी के इस कदम ने ग्रामीणों को अचंभित कर दिया है. 13 साल पहले प्रेम विवाह करने वाले अनिल और उसकी पत्नी ऐसा भी कदम उठा सकते हैं, किसी यकीन नहीं हो रहा. दोनों के दो बेटियां भी हैं. एक की उम्र 6 साल और दूसरे की 2 वर्ष है. दोनों मासूमों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि किस वजह से दोनों ने यह कदम उठाया है उसकी तफ्तीश की जा रही है.