Raibareli-गंगा नदी उतराता हुआ दिखा शव
-: डलमऊ कस्बे की शमशान घाट पर गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब पानी के बहाव में कहीं से कपड़े पहने हुए लगभग 35 से 40 वर्षीय व्यक्ति का सव गंगा में उतराता मिला शव को देखकर सव यात्रियो में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया लेकिन उससे पहले गंगा में तेज बहाव होने के कारण सव गंगा की धारा में बह गया स्थानीय लोगों ने इस पूरे प्रकरण की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर पुलिस की कार्यशैली को उजागर कर दिया डलमऊ पुलिस चौकी गंगा पुल से महज चंद्र कदम की दूरी पर है इसके बावजूद भी पुलिस को मौके पर पहुंचने में घंटो लग गए इस वजह से पानी के बहाव में बह गया

rexpress 