रायबरेली-ऊंचाहार, बाबूगंज व जगतपुर में एनएचएआई ने कई निर्माण किया ध्वस्त

रायबरेली-ऊंचाहार, बाबूगंज व जगतपुर में एनएचएआई ने कई निर्माण किया ध्वस्त

-:विज्ञापन:-

  रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-प्रयागराज-रायबरेली नेशनल हाईवे के फोरलेन बनाने के साथ ऊंचाहार, बाबूगंज व जगतपुर में बाइपास निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसकी जद में आने वाले मकान व पेड़ आदि का मुआवजा एनएचएआई ने लोगों को दे दिया है। बावजूद कई लोग अपना निर्माण नहीं हटा रहे हैं। रविवार को एनएचएआई ने कई निर्माण ध्वस्त कर दिया। जहां बाईपास की जद आने वाले एक गांव में जब टीम मकान गिराने पहुंची तो उसे ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने मुआवजा न मिलने की बात कहकर मकान गिराने से रोक दिया। सूचना पर एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गांव वालों को‌ समझा कर शांत किया।
बताते चलें कि लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊंचाहार बाइपास का निर्माण चल रहा है। निर्माण में पूरे राठौरन मजरे ऊंचाहार देहात निवासी रामसिंह राठौर का मकान सड़क निर्माण के दायरे में बाधा बन रहा है। नोटिस के बावजूद मकान मालिक ने जमीन खाली नहीं की। जिससे काम में बाधा बन रहे निर्माण को रविवार की दोपहर एनएचएआई की टीम ध्वस्त करने पहुंची तो गांव के लोग आक्रोशित हो गये और मकान गिराने से मना कर दिया। सूचना पर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी व नायब तहसीलदार सुजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मकान मालिक ने बताया कि अधिगृहण की गई संपत्ति का पूरा मुआवजा नहीं मिला है। खुद मकान तोड़ रहा हूं। लेकिन एनएचएआई जबरदस्ती कर रही है। एसडीएम ने एक हफ्ते में मकान हटाने का समय देकर मामले को शांत करा दिया। एसडीएम ने बताया कि एक किसान के मकान हटाने को लेकर लोग आक्रोशित थे। जबकि एनएचएआई से It'll को मुआवजा मिल चुका है।‌ फिलहाललोगों को समझाकर मामले को शांत करा दिया गया है।