रायबरेली- आरएसएस के पदाधिकारी के लिए सोसल मीडिया पर कर रहा अश्लील पोस्ट

रायबरेली- आरएसएस के पदाधिकारी के लिए सोसल मीडिया पर कर रहा अश्लील पोस्ट

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी

~पोस्ट पर दी जा रही गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी

~आरएसएस के पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के सवैया मीरा निवासी रघुराज प्रताप सिंह ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह आरएसएस में समग्र ग्राम विकास का विभाग प्रमुख है ।
रघुराज ने दिए प्रार्थना पत्र ऊंचाहार के सूरजमल कालोनी निवासी वैभव सिंह पर आरोप लगाया है कि इनके द्वारा सोशल मीडिया पर रघुराज प्रताप सिंह को भद्दी भद्दी गालियां दी जाती हैं और जान से मारने की धमकी भी ।दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि विपक्षी नशे में रहता है और पीड़ित को पहले भी कई बार गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे चुका है।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के एक दुर्गा मंदिर को कुछ अराजकतत्वों ,नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना रखा है जहां से तमाम गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है।सोशल मीडिया पर अभद्रता करने वाला भी इसी गैंग का बताया जा रहा है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच करवाई जायेगी ।