रायबरेली-क्षमा इंडेन गैस एजेंसी में मनाया गया विश्व गैंडा दिवस*

रायबरेली-क्षमा इंडेन गैस एजेंसी में मनाया गया विश्व गैंडा दिवस*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

सरेनी (रायबरेली)!गुरुवार को सरेनी-लालगंज मुख्य मार्ग स्थित क्षमा इंडेन गैस एजेंसी सरेनी में विश्व गैंडा दिवस मनाया गया!इस अवसर पर उपहार एवं मिठाईयां बांटी गई!इस मौके पर क्षमा इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अनूप पाण्डेय,यतिन चौहान,अजय तिवारी,वीरेंद्र यादव,विजय,मनोज,मिश्री लाल, राजेश गुमटी,नीरज श्रीवास्तव, सुनील आदि लोग उपस्थित रहे!